ETV Bharat / state

हादसे का शिकार हुआ चूने से लदा ट्रक, हाईवे पर लगा 2 किलोमीटर लंबा जाम - truct met with an accident

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ के NH- 52 पर एक चुने से लदा हुआ ट्रक हादसे का शिकार हो गया. जिसकी वजह से हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

a truk loaded with limestone met with an accident
चुने से भरा हुआ हादसे का शिकार
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 3:34 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ के पीलूखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के नेशनल हाईवे- 52 पर एक चुने से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया. जिसके चलते 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.

चुने से भरा हुआ हादसे का शिकार
एकेवीएन कंपनी की पाइप लाइन ब्रिज के नीचे फूट गई है. जिसके चलते ब्रिज के पास बन रहे रोड पर पानी बहता रहता है, ब्रिज और रोड दोनों को ही नुकसान पहुंच रहा है. इस ओर ना तो एकेवीएन कंपनी ध्यान दे रही है, ना ही रोड बनाने वाली सीडीएस कंपनी. जिसके चलते रोज कोई ना कोई हादसा इस नेशनल हाईवे पर हो रहा है और लंबे जाम की भी स्थिति बन रही है. प्रशासन भी इसकी सुध नही ले रहा है.

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ के पीलूखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के नेशनल हाईवे- 52 पर एक चुने से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया. जिसके चलते 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.

चुने से भरा हुआ हादसे का शिकार
एकेवीएन कंपनी की पाइप लाइन ब्रिज के नीचे फूट गई है. जिसके चलते ब्रिज के पास बन रहे रोड पर पानी बहता रहता है, ब्रिज और रोड दोनों को ही नुकसान पहुंच रहा है. इस ओर ना तो एकेवीएन कंपनी ध्यान दे रही है, ना ही रोड बनाने वाली सीडीएस कंपनी. जिसके चलते रोज कोई ना कोई हादसा इस नेशनल हाईवे पर हो रहा है और लंबे जाम की भी स्थिति बन रही है. प्रशासन भी इसकी सुध नही ले रहा है.
Intro:
नरसिंहगढ़
एन एच 52 पर एक चुने से भरा हुआ ट्रक एक ट्राले पर लटक गया जिससे कि पीलूखेड़ी बिरिज ओसवाल के सामने जाम 2 किलोमीटर लंबा हो चुका है गाड़ी 2 फीट नीचे बैठ जाने से गाड़ी ट्राले पर जा गिरी बार-बार मिट्टी वाली मुरम डालने से सीडीएस कंपनी द्वारा यहां जाम की स्थिति बन चुकी है लगातार 15 दिन से भी अधिक होने से बार-बार यहां पर जाम लग रहे हैं एवं एक्सीडेंट हो रहे हैं
यहां पर एकेवीएन की पाइप लाइन जो उद्योगों को पानी दिया जाता है वहा ब्रिज के नीचे फूट गई है जिससे लगातार पानी उद्योगों को जाता है जो लीकेज पूरे रोड पर बहता रहता है वहां ब्रिज को भी नुकसान पहुंचा रहा है देखने को तो ऐसा लग रहा है कि जिस प्रकार भोपाल में ब्रिज फेल हुए हैं उसी प्रकार सीडीएस कंपनी चाहती है कि किसी कारणवश यह बिरिज फेल होता है Body:तो एकेवीएन की पाइप लाइन के ऊपर ठीकरा फोड़ दिया जाएगा कि उसके चलते हमारा ब्रिज खराब हुआ है इस ओर ध्यान देना बहुत जरूरी है सीडीएस कंपनी ने जो काम किया है बड़े-बड़े इंजीनियर होने के बाद भी उनके द्वारा बनाई गई ड्रेन फोड़ फोड़ कर शिफ्ट कर रहे हैं जो कि कभी भी भविष्य में सक्सेज नहीं होगी इस और प्रशासन को ध्यान देना चाहिएConclusion:पीलूखेड़ी के समीप एनएच 52 पर और ब्रिज के पास हर रोज होते रहते हादसे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.