राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में इन दिनों विद्युत विभाग का मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इस दौरान अस्पताल रोड पर बिजली की तार पर अड़ रही पेड़ों की डालियों की छटाई की जा रही थी. तभी एक डाली लाइन पर जा गिरी. जिससे लाइन सहित दो पोल टूटकर धराशाई हो गए हैं. जिसमें से एक पोल एक मकान में खड़ी बाइक पर जा गिरा. जिससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत ये रही किसी की जान नहीं गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
दरअसल, हर साल बारिश के पहले बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस का काम होता है. लेकिन कुछ साल पहले किए गए घटिया केवल बिछाई गई. जिसकी वजह से हर साल विभाग को कोई न कोई मुश्किल होती है. जिसके चलते विभागीय कर्मचारियों को दोगुनी मशक्कत करनी पड़ती है. इसकी एक बानगी अस्पताल रोड पर देखने को मिली. जहां एक डाली के गिरने से न सिर्फ केवल टूट गई, बल्कि बिजली के पोल भी उखड़कर धाराशायी हो गए. जिसके बाद विभाग ने फिर से लाइन को दुरस्त करने का अभियान चलाया.