राजगढ़। शहर में एक्सीडेंट में बढ़ते मौत के मामलों को देखते हुए जिला पुलिस ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है. पुलिस अधीक्षक और न्यायाधीश ने लोगों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए. साथ ही पिछले साल गुम हुए मोबाइल को खोजकर उनके मूल मालिकों को सौंपा गया.
वहीं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि जिले में ग्रामीण अंचल के रहवासियों में जागरूकता लाना निश्चित रूप से थोडा कठिन है, लेकिन असंभव नहीं है. जिला यातायात अमला लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चालकों को लगातार समाझाईश दी जा रही है .