ETV Bharat / state

राजगढ़ जिले में एक सफ्ताह के अंदर हुई 70 गायों की मौत, सकते में प्रशासन - 15 गायों के शव

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर श्रीकृष्ण गौशाला व कृषि उपज मंडी में 12 दिनों में लगभग 70 गायों की मौत का मामला सामने आया हैं. जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

गौशाला में 70 से अधिक गायों की मौत
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:30 PM IST

राजगढ़। श्रीकृष्ण गौशाला व कृषि उपज मंडी खिलचीपुर में पिछले एक सप्ताह में 70 गायों की मौत का मामला सामने आया हैं. इस घटना से जिला प्रशासन सकते में है. गायों की मौत किस वजह से हुई है इस बात का अब तक कोई पुख्ता अंदाजा नहीं लगाया जा सका है.

गौशाला में 70 से अधिक गायों की मौत
गायों की मौत की वजह जानने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता गौशाला पहुंची. जहां उन्हें तकरीबन 15 गायों के शव मिले. जिसके बाद कलेक्टर ने बीमार गायों के इलाज के लिए चार पशु डॉक्टरों को गौशाला में रहने के आदेश दिए हैं. गौशाला में क्षमता से अधिक गाय हो गई हैं. जिसकी वजह से गौशाला में टीन शेड भी नहीं है. जबकि जिले में हो रही लागाता बारिश से गाय बारिश में भीगने और कीचड़ में बैठने से बीमार हो रही हैं. फिलहाल प्रसासन गायों की मौत का कारण तलाशने में जुटा है.

राजगढ़। श्रीकृष्ण गौशाला व कृषि उपज मंडी खिलचीपुर में पिछले एक सप्ताह में 70 गायों की मौत का मामला सामने आया हैं. इस घटना से जिला प्रशासन सकते में है. गायों की मौत किस वजह से हुई है इस बात का अब तक कोई पुख्ता अंदाजा नहीं लगाया जा सका है.

गौशाला में 70 से अधिक गायों की मौत
गायों की मौत की वजह जानने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता गौशाला पहुंची. जहां उन्हें तकरीबन 15 गायों के शव मिले. जिसके बाद कलेक्टर ने बीमार गायों के इलाज के लिए चार पशु डॉक्टरों को गौशाला में रहने के आदेश दिए हैं. गौशाला में क्षमता से अधिक गाय हो गई हैं. जिसकी वजह से गौशाला में टीन शेड भी नहीं है. जबकि जिले में हो रही लागाता बारिश से गाय बारिश में भीगने और कीचड़ में बैठने से बीमार हो रही हैं. फिलहाल प्रसासन गायों की मौत का कारण तलाशने में जुटा है.
Intro:मध्यप्रदेश के राजगढ़ की गौशाला व कृषि उपज मंडी में आज फिर 70 से अधिक गायों की मौत
12 दिनों में 100 से अधिक गायों की मौत



Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर की श्री कृष्ण गौशाला व कृषि उपज मंडी प्रांगण व नगर में आज करीब 70 से अधिक गायों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।

मध्यप्रदेश राजगढ़ जिले के खिलचीपुर की श्री कृष्ण गौशाला व कृषि उपज मंडी प्रांगण व नगर में आज करीब 70 से अधिक गायों की मौत हो गई है ,ओर अगर 12 दिनों में गायों की मौत की बात करे तो 100 से अधिक गायों की मौत हो चुकी हैConclusion:गायों की मौत क्यो हो रही इसको लेकर आज राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता खिलचीपुर की श्री कृष्ण गौशाला में पहुची जहा 15 से अधिक गायों के शव पड़े मिले,
कलेक्टर ने गौ शाला में बीमार गाय के इलाज व गायों की मौत को रोकने के लिए चार पशु डॉक्टरों के दल को देख रेख के लिए गौशाला में रहने को बोला है ,
क्यो की यह खिलचीपुर में लगातार गायों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है ,

गौ शाला में क्षमता से अधिक गाय होने से, गायों के हिसाब से गौशाला में टिन शेड नहीं है.जिसकी वजह से गाय खुले आसमान के नीचे रहती है,जिससे लगातार हो रही बारिश मे भीगने व खुले में बारिश की वजह से हो रहे कीचड़ में बैठने से हर- दिन गायों की मौत हो रही है ।
गौशाला के चौकीदार की माने तो गौ शाला की 600 गाय है ,लेकिन इस समय आसपास के ग्रामीण अपनी फसल को बचाने के लिए "गायों को गाँव से भगाते हुए गौशाला में लाकर छोड़ देते है
जिससे गौशाला के क्षमता से अधिक गाय हो गई , लगातार गया कि मौत से अब सवाल यही की आखिर इन गायों की मौत व गौमाता की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है ?

विसुअल
म्रतक गायो के

बाईट 01

निधि निवेदिता कलेक्टर राजगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.