राजगढ़। जिले में जैसे-जैसे प्रशासन की ओर से ढील बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे संक्रमण भी फैलता जा रहा है. देर रात को आई सैंपल रिपोर्ट के अनुसार जिले में 11 नए कोरोना मरीज पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यह पहला मौका है जब एक साथ जिले में 11 मरीज मिले हैं, बावजूद उसके प्रशासन इसके लिए चिंतित नही दिखाई दे रहा.
दरअसल पाए गए मरीजों में 8 नरसिंहगढ़ तहसील के हैं जिनमें से 6 एक ही परिवार के और 2 अन्य शामिल हैं, लेकिन सभी पुराने कंटेनमेंट इलाके से हैं. वहीं पचोर में तीन मरीजों में से 2 उसी पुराने संक्रमित सदस्य के परिवार के हैं, जबकि एक उनके ज्वेलर मित्र हैं. ऐसे में सिर्फ एक घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या से कागजों में आंकड़ा 62 पर पहुंच गया है, जबकि कुछ मरीज दूसरे जिलों से हैं.
कंटेंनमेंट एरिया का एसडीएम रोशनी वर्धमान, तहसीलदार राजन शर्मा, बीएमओ डॉक्टर गौरव त्रिपाठी ने दौरा किया, वार्ड 15 करणीमाता इलाके और मनियार मोहल्ले को सील कर दिया है. वहीं उस जगह पर नो एंट्री के बैनर भी लगाए गए हैं.