राजगढ़: जहां इस समय विश्व की सबसे बड़ी आपदा कोरोना वायरस के कारण कई देश परेशान हैं और भारत में भी इसकी वजह से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकारें इससे लगातार जूझ रही हैं और वहीं लोगों की लगातार मदद कर रही है. वहीं कई लोग सरकार को इस आपदा में मदद करने के लिए अपनी-अपनी तरह से दान दे रहे हैं. राजगढ़ जिले में भी जहां लोग लगातार दान दे रहे हैं वहीं 102 वर्षीय बुजुर्ग ने मिसाल पेश करते हुए लोगों को प्रोत्साहित किया है कि वह भी दान करें.
जब मानवता के लिए दिल में जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है, ऐसी ही एक मिसाल नगर के रिटायर्ड कंपाउंडर लगभग 102 वर्षीय गौरी शंकर शर्मा ने पेश की है जब उन्होंने अपने पेंशनर खाते से ₹21000 की राशि कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु राजगढ़ जिला कलेक्टर को सौंपी, मंडी प्रांगण में गौरी शंकर शर्मा ने यह राशि कलेक्टर को सौंपी.