रायसेन। सिलवानी में दिनदहाड़े जंगल में अवैघ रुप से सागौन की लकड़ी काट रहे बदमाशों ने वन कर्मियों ने हमला बोल दिया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही घटना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के ऑफिसर ने घायल वन कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
वन विभाग के मुताबिक वन रक्षक जुबेर खान और हेल्पर इसरार खान पश्मिच रेंज के तहत आने वाली गैलपुर बीट पर गश्त कर रहे थे. तभी बुधवार दोपहर करीब 1 बजे लकड़ी काटे जाने की आवाज सुनाई दी. जब गश्त कर रहे वनकर्मी लकड़ी काटे जाने की जगह पर पहुंचे तो वहां 5 बदमाश अवैध रुप से सागौन की लकड़ी काट रहे थे. जब दोनों वन कर्मियों ने लकड़ी तस्कर को ऐसा करने से इंकार किया तो आरोपियों ने उन वनकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और कटी हुई लकड़ी को मौक पर ही छोड़कर फरार हो गए.
एसआई दीपक वर्मा ने बताया, हमले में घायल वनरक्षक जुबेर खान और हेल्पर इसरार खान को इलजा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों के बयान के आधार पर हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय सिंह ने बताया, सिंगार गांव के पांच व्यक्ति गैलपुर बीट के जंगल से अवैध रुप से लकड़ी काट रहे थे. वन रक्षक जुबेर खान और हेल्पर के द्वारा पकड़ने का प्रयास किए जाने पर आरोपियों के द्वारा हमला कर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. दो आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार सिंह और जीवन सिंह के रुप में की गई है. वन विभाग ने काटी गई सागौन की लकड़ी को जब्त कर लिया है.