रायसेन।10 जुलाई को प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री तरुण भनोत अपने पिटारे से प्रदेश की जनता को क्या सौगात देने वाले हैं, इसकी उत्सुकता सभी को है. वहीं प्रदेश की जनता की तरह रायसेन के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में रायसेन की जनता ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट ऐसा होना चाहिए, जो लोकहित और जनकल्याण के लिए कारगर साबित हो. क्योंकि जनता की बजट से उम्मीदें जुड़ी रहती हैं. बजट के माध्यम से सरकार उन्हें साल भर के लिए अच्छी सौगातें देंगी.
वहीं किसानों ने कहना है कि हमारा प्रदेश कृषि प्रधान है. इसलिए बजट में किसानों पर विशेष ध्यान दिया जाए. जो सरकार ने वादे किए हैं,वह पूरे किए जाएं. जिससे कृषि क्षेत्र में सुधार हो सके. बजट में ऐसा प्रावधान किया जाए जिससे फसलों के दाम स्थिर हों. रायसेन वासियों ने बजट में महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की है.