रायसेन। मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. पश्चिम और उत्तर-पश्चिम से चलने वाली हवाओं से रायसेन में ठिठुरन बढ़ गई है.वहीं तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 27 जनवरी तक उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चलने का अनुमान है. जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है.
विजिबिलिटी हुई कम
रायसेन समेत आसपास के शहरों में अगले दो-तीन दिनों तक सुबह और शाम को घना कोहरा रहने की संभावना है. इसके साथ कुछ जगहों पर सुबह के समय विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम दर्ज की गई. बुधवार को हल्की धूप और धुंध के बीच तापमान में पहले से भारी गिरावट देखने को मिला. बुधवार का अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुकाबिक फरवरी तक ठंड में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
हल्की बूंदाबांदी की संभावना
वर्तमान में किसानों ने अपने खेतों में फसलों की सिंचाई भी कर रखी है, इस वजह से भी वातावरण में नमी बढ़ गई है. नमी बढ़ने से कोहरा होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक छह से लेकर आठ फरवरी के बीच प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
इन बातों का रखें ध्यान
पुराने रोगी, कोरोना से ठीक हुए लोग ठंड में बाहर न निकलें.
नसों के रोगी गर्म कपड़ा लपेटकर शरीर को गर्म रखें.
हाई ब्लड प्रेशर के रोगी जांच कराकर दवा की डोज दुरुस्त करा लें.
ब्लड प्रेशर न बढ़ने दें, इससे ब्रेन और हार्टअटैक पड़ सकता है.
दमा और अस्थमा के रोगी ठंड से बचें, दवा की डोज जाँच कराएं.
गर्म कमरे से अचानक बाहर ठंड में न निकलें.
बाहर जाना हो तो पहले सामान्य तापमान में रुकें.
छोटे बच्चों को गर्म कपड़े से ढंके रहें, माताएं शिशुओं को कंगारू केयर दें.