रायसेन। मध्यप्रदेश सहित कई जिलों में बीते तीन-चार दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश अब आफत बन रही है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके साथ ही लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. प्रदेश के नदी-नाली भारी बारिश के चलते उफान पर हैं. रायसेन में जोरदार बारिश के चलते जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं और दर्जनों गांव टापुओं में तब्दील हो गए हैं.
रायसेन जिले में लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. जिसके चलते स्टेट हाईवे 44 के तेदोनी नदी पुल पर 4 फीट पानी से उदयपुरा रोड बंद हो गया, तो वहीं बरेली हाईवे 15 पर बमोरी के पास बने रपटे पर पानी आने से बरेली मार्ग भी बंद हो गया. जिले की कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है.
उफनते नदी-नालों के पास पुलिस और प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं किए गए हैं, जबकि बारिश के मौसम में पुल व पुलियों के ऊपर पानी आने लगा है. पुलियों के ऊपर पानी होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को पार कर रहे हैं. बेगम नदी में छोटे-छोटे बच्चे नहाते और लोगों को नदी पार करते हुए देखा जा रहा है, इसके बावजूद प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.