ETV Bharat / state

जोरदार बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, निचली बस्तियों में भरा पानी - रायसेन में बारिश

शनिवार देर शाम रायसेन में जोरदार बारिश हुई. करीब 1 घंटे हुई बारिश में शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया.

water filled in the lower settlements from the rain in raisen
जोरदार बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
author img

By

Published : May 30, 2021, 3:41 AM IST

रायसेन। शनिवार देर शाम मौसम ने एकदम से करवट ली. आसमान में काली घटाएं छाने लगी और शाम करीब 7 बजे से जोरदार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान करीब 1 घंटे तक जमकर बदरा बरसे. जिससे शहर की गलियां और सड़कें पानी से लबालब भर गईं. इस दौरान कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखी गई. जिसने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल के रख दी.

निचली बस्तियों में भरा पानी

1 घंटे की बारिश में खुली प्रशासन की पोल

नगर पालिका रायसेन द्वारा लगातार यह आश्वासन दिया जाता है कि शहर में पानी नकासी की उचित व्यवस्था है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. शनिवार शाम को महज 1 घंटे की बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई. वर्तमान में रायसेन में रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जगह-जगह रोड ठेकेदार द्वारा जमीन खोदी गई हैं. जिस वजह से नगर पालिका की कई नालियां जो शहर के पानी को शहर से बाहर करती हैं वह भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

सिंगरौलीः नौतपा नहीं तपने से किसान परेशान, जिले में हर दिन हो रही बारिश

बता दें, शहर में जब भी तेज बारिश होती है तो वॉर्ड नंबर 11, 12, 16 और 17 के निचले क्षेत्रों में पानी भर जाता है. न सिर्फ बाहर बल्कि लोगों के घर के अंदर तक पानी घुसने लगता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं अब देखना होगा की इस बारिश से प्रशासन कितनी सीख लेता है. व्यवस्थाएं कितनी दुरुस्त होती हैं.

रायसेन। शनिवार देर शाम मौसम ने एकदम से करवट ली. आसमान में काली घटाएं छाने लगी और शाम करीब 7 बजे से जोरदार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान करीब 1 घंटे तक जमकर बदरा बरसे. जिससे शहर की गलियां और सड़कें पानी से लबालब भर गईं. इस दौरान कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखी गई. जिसने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल के रख दी.

निचली बस्तियों में भरा पानी

1 घंटे की बारिश में खुली प्रशासन की पोल

नगर पालिका रायसेन द्वारा लगातार यह आश्वासन दिया जाता है कि शहर में पानी नकासी की उचित व्यवस्था है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. शनिवार शाम को महज 1 घंटे की बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई. वर्तमान में रायसेन में रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जगह-जगह रोड ठेकेदार द्वारा जमीन खोदी गई हैं. जिस वजह से नगर पालिका की कई नालियां जो शहर के पानी को शहर से बाहर करती हैं वह भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

सिंगरौलीः नौतपा नहीं तपने से किसान परेशान, जिले में हर दिन हो रही बारिश

बता दें, शहर में जब भी तेज बारिश होती है तो वॉर्ड नंबर 11, 12, 16 और 17 के निचले क्षेत्रों में पानी भर जाता है. न सिर्फ बाहर बल्कि लोगों के घर के अंदर तक पानी घुसने लगता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं अब देखना होगा की इस बारिश से प्रशासन कितनी सीख लेता है. व्यवस्थाएं कितनी दुरुस्त होती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.