रायसेन। रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के डेढ़ लाख से अधिक की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने की जिम्मेदारी संभाले तहसील का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद ही वेंटिलेटर के सहारे है. करीब 17 साल पहले बना उक्त भवन ना केवल जर्जर हो गया है. बल्कि क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बरसात का पानी भी छत से टपक रहा है.
पानी छत से टपकने के कारण भर्ती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छत से लगातार टपक रहे पानी से भर्ती मरीजों के कपड़े न केवल गीले हो रहे हैं बल्कि मेडिसिन भी पानी लगने से गीली हो रही हैं. ऐसा नहीं है कि मात्र वार्ड की छत से ही पानी टपक रहा है बल्कि कर्मचारियों को बैठने वाले कक्ष में भी पानी टपक रहा है. वहीं एक पलंग पर चार-चार मरीजों को बैठाना पड़ रहा है. सरकारी अस्पताल की छत से टपक रहे पानी से परेशान हो रहे हैं मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही सत्तारूढ़ दल के नुमाइंदे. जबकि ऐसा नहीं है कि शासन प्रशासन इस समस्या से बेखबर हो.