रायसेन। सावन महीने के तीसरे सोमवार को रायसेन के सलामतपुर में विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई. बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं हाथों में कांवड़ लेकर यात्रा में शामिल हुए. कावड़ यात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़े के साथ भव्य झांकी निकाली गई.
कांवड़ यात्रा विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर से शुरु होकर सलामतपुर के हनुमान मार्केट के शिव मंदिर में समाप्त हुई. कांवड़ यात्रा का नगरवासियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.
कांवड़ यात्रा समिति सदस्य संजीव यादव ने बताया कि सलामतपुर में कांवड़ यात्रा प्राचीन दौर से लगातार जारी है. कांवड़ यात्रा का आयोजन हर साल सलामतपुर कांवड़ यात्रा समिति करती है. इस कांवड़ यात्रा में नगर के 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए.