रायसेन। सिलवानी के वार्ड नंबर 14 में स्थित पुष्पा विद्यालय में कक्षा 10th एवं 12th के बच्चों की परीक्षाएं दिलाई जा रही हैं. लेकिन शनिवार के दिन परीक्षा पूर्ण होने के बाद पुष्पा विद्यालय के सामने बच्चों को झुण्ड के रूप में देखा गया. इसमें प्रशासन की ओर से एक बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है.
जिले के सिलवानी में बीते 3 दिन के अंदर पहले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, उसके बाद तीन और कोरोना वायरस मरीज मिलने पर प्रशासन के द्वारा वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 14 को पूर्णत प्रतिबंधित एरिया घोषित कर दिया गया है. प्रतिबंधित एरिया में किसी भी प्रकार का बाजार नहीं खुलेगा. वार्ड नंबर 14 में स्थित एक परीक्षा सेंटर में बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं और यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां हर एग्जाम के बाद उड़ती दिखाई दे रही हैं.
स्कूल प्रबंधन की इसमें लापरवाही दिखाई दी और बच्चों को एक-एक करके या सोशल डिस्टेंस के साथ नहीं छोड़ा गया. उन्होंने बच्चों को सामूहिक रुप से छोड़ा और स्कूल के अंदर और बाहर किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग जैसी व्यवस्था देखने को नहीं मिली.
वार्ड नंबर 14 को पूरा कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है, लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस मामले में कोई भी सावधानी नहीं बरती जा रही है. परीक्षा शुरू होने व परीक्षा पूर्ण होने के बाद भी बच्चे एक साथ खड़े दिखाई देते हैं तो वहीं अलग- अलग गांव से आए हुए लोग भी एक जगह खड़े होकर झुंड बनाकर खड़े पाए जा रहे हैं. ऐसी लापरवाही के कारण प्रशासन को कहीं ना कहीं परीक्षा प्रबंधकों पर कार्रवाई करना चाहिए, क्योंकि इस कोरोना महामारी के चलते अगर सावधानी नहीं बरती जाती तो यह अपने पैर और भी पसार लेगा.