रायसेन। जिले भर में आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नवाचार शुरू किया है. ग्रामीण क्षेत्रों के कई लोग इलाज के लिए हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिसकी वजह से चलित अस्पताल नजदीकी हाट बाजार तक पहुंचेगा. इन हाट बाजारों में ग्रामीण अपने दूसरे जरूरी काम निपटाने के साथ ही इलाज भी करा पाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के कहने पर सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खत्री द्वारा यह पहल की जा रही है. इस चलित अस्पताल की शुरुआत गैरतगंज में हुई है, जहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा. साथ ही पर्याप्त मात्रा में जरूरी दवाओं का भंडार होगा. मौके पर ही सभी तरह की सामान्य बीमारियों का इलाज किया गया. इसके अलावा गंभीर बीमारियों के पीड़ित मरीजों को चिह्नित कर समुचित स्तर पर अस्पताल में इलाज किया जाएगा. बड़े पैमाने पर इलाज की आवश्यकता होने पर शासन की योजनाओं के तहत ट्रीटमेंट का प्रबंध किया जाएगा.
सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि कई बार ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इलाज के लिए अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं रहे, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री के मार्गदर्शन में एक नई पहल की है. ज्यादातर ग्रामीण अपने गांव के नजदीक लगने वाले हाट बाजार तक आसानी से पहुंच जाते हैं. इसलिए यहां पर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. यहीं वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई हाट बाजारों का चयन किया गया है, जहां साप्ताहिक बाजार के दिन स्वास्थ्य विभाग जरूरी संसाधन और दवाओं के साथ तैनात रहेगी. छोटी-मोटी बीमारियों का मौके पर ही इलाज किया जाएगा. अगर जरूरत लगेगी, तो टीम मरीज को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करेगी.