रायसेन। दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन खुद नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसके बाद उसके आईसीयू में भर्ती किया गया है. इस मामले में नाबालिक से दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. औबेदुल्लागंज एसडीओपी मलकीत सिंह ने बताया कि पीड़िता और उसकी मां आरोपी के यहां मजदूरी का काम करती थी. जबकि आरोपी एक साल से नाबालिग के साथ यौन संबध बनाकर उसका शोषण कर रहा था. जब नाबालिग गर्ववती हुई तो इस बात की जानकारी पीड़िता ने आरोपी को दी, जिस पर आरोपी ने नाबालिग को गर्भवती की बात किसी को ना बताने को कहा और उसे यह भी धमकी दी कि यदि उसने यह किसी को बताई को वह उसे जान से मार देगें.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
जिसके बाद पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. औबेदुल्लागंज एसडीओपी मलकीत सिंह ने बताया कि, पीड़िता नाबालिग के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन पर धारा 376, एसटी एससी एक्ट के साथ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि नाबालिग लड़की को 8 से 9 माह का गर्भ था. जिसके बाद रविवार देर रात नाबालिग एक बच्चे को जन्म दिया है.
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि नाबालिग की डिलिवरी के बाद से हालात गंभीर है और उसे उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते एक साल से आरोपी लड़की का दैहिक शोषण कर रहे थे. हालांकि यह मामला किसी से छुपा नहीं और पुलिस के साथ साथ अन्य लोगों को भी इस घटना की जानकारी मिल गई थी. जिसके बाद से ही इस कुकृत्य के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठनी लगी थी. पुलिस के मुताबिक नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी अशरफ खान व रंजीत अहिरवार फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. मामले की जांच की जारी है. एसडीओपी ने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जुटाए हुए साक्ष्यों के आधार पर ही आरेपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.