ETV Bharat / state

रायसेन के अनोखे मतदाता, मतदान के दिन रखते है उपवास

रायसेन जिले के गैरतगंज में रहने वाले प्रभु दयाल शर्मा मतदान के दिन उपवास रखते हैं. इस बार भी उन्होंने मतदान के दिन व्रत रखा और फिर वोटिंग की.

author img

By

Published : May 12, 2019, 4:09 PM IST

सूरदास मतदाता प्रभु दयाल शर्मा

रायसेन। लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, लेकिन रायसेन जिले के सांची में अनोखे मतदाता सूरदास प्रभु दयाल शर्मा हर बार मतदान के दिन उपवास रखते हैं. उनके इस कार्य की सराहना जिले भर में होती है. इस बार भी उन्होंने मतदान से पहले उपवास रखा.

मतदान करने पहुंचे प्रभु दयाल शर्मा

सांची विधानसभा के गैरतगंज में 50 वर्षीय सूरदास प्रभु दयाल शर्मा हमेशा मतदान के दिन व्रत रखते हैं. जब से वह वोटर बने है तब से लगातार हर बार मतदान के दिन व्रत रखते है. अपना मत देकर वह हर बार लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देना चाहते हैं. उनके इस कार्य के लिए के जिलेभर में उनकी तारीफ होती है. सूरदास प्रभु दयाल शर्मा ने इस बार भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया.

रायसेन में सूरदास प्रभु दयाल शर्मा के अलावा भी जिले में इस बार कई ऐसे मतदाता सामने आए जो किसी न किसी परेशानी में थे. लेकिन उन्होंने परेशानियों को दरकिनार करते हुए मतदान किया. सांची में एक कैंसर पीड़ित और मूकबधिर दूल्हे ने मतदान किया. मूकबधिर रवि शर्मा ने कहा कि आज उनका विवाह है कि लेकिन विवाह से पहले मतदान जरुरी है.

रायसेन। लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, लेकिन रायसेन जिले के सांची में अनोखे मतदाता सूरदास प्रभु दयाल शर्मा हर बार मतदान के दिन उपवास रखते हैं. उनके इस कार्य की सराहना जिले भर में होती है. इस बार भी उन्होंने मतदान से पहले उपवास रखा.

मतदान करने पहुंचे प्रभु दयाल शर्मा

सांची विधानसभा के गैरतगंज में 50 वर्षीय सूरदास प्रभु दयाल शर्मा हमेशा मतदान के दिन व्रत रखते हैं. जब से वह वोटर बने है तब से लगातार हर बार मतदान के दिन व्रत रखते है. अपना मत देकर वह हर बार लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देना चाहते हैं. उनके इस कार्य के लिए के जिलेभर में उनकी तारीफ होती है. सूरदास प्रभु दयाल शर्मा ने इस बार भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया.

रायसेन में सूरदास प्रभु दयाल शर्मा के अलावा भी जिले में इस बार कई ऐसे मतदाता सामने आए जो किसी न किसी परेशानी में थे. लेकिन उन्होंने परेशानियों को दरकिनार करते हुए मतदान किया. सांची में एक कैंसर पीड़ित और मूकबधिर दूल्हे ने मतदान किया. मूकबधिर रवि शर्मा ने कहा कि आज उनका विवाह है कि लेकिन विवाह से पहले मतदान जरुरी है.

Intro:लोकतंत्र के इस महाकुंभ में आपने तरह-तरह के मतदाता देखे होंगे लेकिन यह एक अनोखा मतदाता है जो सूरदास है जी हां यह मतदाता अपना अमूल्य मत देकर देश का भाग्य विधाता बनना चाहता है वहीं मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट विदिशा लोकसभा के रायसेन जिले की सांची विधानसभा के 50 वर्षीय सूरदास मतदान के दिन उपवास रखता है वहीं कैंसर पीड़ित और मूकबधिर दूल्हे ने किया मतदान।


Body:रायसेन जिले की सांची विधानसभा के गैरतगंज में 50 वर्षीय सूरदास प्रभु दयाल शर्मा हमेशा मतदान के दिन व्रत रखते हैं और अपना अमूल्य मत देने के बाद देश के विकास की भागीदारी में भाग लेते हैं वही प्रभु दयाल का कहना है कि मैं हमेशा मतदान के दिन व्रत रखता हूं और अपना मत देता हूं उनके इस कार्य की सभी लोग सराहना करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं कि वह देश के विकास के लिए अपना अमूल्य मत देते हैं वहीं कैंसर पीड़ित नवाब भाई ने सपत्नी मतदान किया वही मूकबधिर रवि शर्मा जिनका आज विवाह है रवि ने विवाह से पहले विदिशा लोकसभा के रायसेन जिले की सांची विधानसभा में गोपालपुर 122 मतदान केंद्र पर किया मतदान।

Byte-नवाब भाई केंसर पीड़ित।

Byte-प्रभु दयाल शर्मा सूरदास।

Byte-हेमंत शर्मा सूरदास का भतीजा।

Byte-कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा।

नोट---
4 विजुअल FTP पर है फोल्डर नाम MP_RAISEN_12-05-19_MATDAN फ़ोल्डर में 4 अरेंज वीडियो है।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.