रायसेन। कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है, जिसके लिए करीब दो महीने से लॉकडाउन है. सभी लॉकडाउन का पालन करें, ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुलिस बखूबी निभा रही है, शहर में दो लेडी सिंघम सख्ती के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही हैं. उपनिरीक्षक सुनंदा खरे और वैष्णवी जैन बरेली थाने में पदस्थ हैं.
रायसेन जिले की बरेली नगर में सुबह 7:00 बजे से सारी दुकानें खोलने का टाइम है. ऐसे में बरेली के बाजार में भीड़ न हो और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसलिए ये दोनों लेडी सिंघम सुबह से देर शाम तक अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहती हैं. जरूरत पड़ने पर कड़ाई से पालन करवाने में भी नहीं हिचकती.
बरेली नगर में इन लेडी सिंघम की काफी तारीफ की जा रही है, इनके काम की जनता के साथ साथ अधिकारी भी सराहना करते हैं. फिलहाल बरेली नगर कोरोना से मुक्त हैं, ऐसे मुस्तैद योद्धाओं की वजह से नगर के लोग भी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.