ETV Bharat / state

शातिर चोर ने SBI के कैश काउंटर उड़ाए सवा लाख रुपए, घटना CCTV में कैद - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चोरी

रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील की स्टेट बैंक शाखा में दिनदहाड़े कैश काउंटर से एक शातिर चोर ने सवा लाख की रकम पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

स्टेट बैंक के कैश काउंटर से चोरी
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 8:06 PM IST

रायसेन। जिले की बेगमगंज तहसील की स्टेट बैंक शाखा में चोरी का मामला सामने आया है. जहां एक शातिर चोर ने कैश काउंटर से कैश उठाया और बैंक से फरार हो गया. चोरी की रकम 1.25 लाख बताई जा रही है. जो अनवर अली द्वारा एक निजी मोबाइल कंपनी के खाते में जमा कराई जानी थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

स्टेट बैंक के कैश काउंटर से चोरी

जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बैंक के कैश काउंटर पर लंबी लाइन लगी हुई थी. इसी लाइन में चोर और पीड़ित दोनों मौजूद थे. सबकी नजरों से बचते हुए चोर ने काउंटर के अंदर रखे कैश को उठाया और आराम से बैंक से रफू चक्कर हो गया.

चोर ने पूरी घटना के इतना शातिर तरीके से अंजाम दिया कि किसी को उस पर शक तक नहीं हुआ. जैसे ही पीड़ित की रकम जमा कराने की बारी आई तब उसने देखा की बैग गायब है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी है.

रायसेन। जिले की बेगमगंज तहसील की स्टेट बैंक शाखा में चोरी का मामला सामने आया है. जहां एक शातिर चोर ने कैश काउंटर से कैश उठाया और बैंक से फरार हो गया. चोरी की रकम 1.25 लाख बताई जा रही है. जो अनवर अली द्वारा एक निजी मोबाइल कंपनी के खाते में जमा कराई जानी थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

स्टेट बैंक के कैश काउंटर से चोरी

जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बैंक के कैश काउंटर पर लंबी लाइन लगी हुई थी. इसी लाइन में चोर और पीड़ित दोनों मौजूद थे. सबकी नजरों से बचते हुए चोर ने काउंटर के अंदर रखे कैश को उठाया और आराम से बैंक से रफू चक्कर हो गया.

चोर ने पूरी घटना के इतना शातिर तरीके से अंजाम दिया कि किसी को उस पर शक तक नहीं हुआ. जैसे ही पीड़ित की रकम जमा कराने की बारी आई तब उसने देखा की बैग गायब है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी है.

Intro:रायसेन
भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच बेगमगंज से करीब सवा लाख रुपए कैश काउंटर से चोरी,कैश काउंटर से सवा लाख रूपए लेकर लुटेरा हुआ फरार,jio कंपनी के खाते में jio कर्मचारी अनवर अली ने रखे थे खाते में जमा करने के लिए करीब सवा लाख रुपएकैश, चोर cctv कैमरे में हुआ कैद।अनु टेलीकॉम के खाते में डालने बैंक कैशियर काउंटर पर रखे थे कैश,
बेगमगंज की sbi बैंक हमेशा रहती है सुर्खियों में ।Body:
बेगमगंज।
भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच बेगमगंज से करीब सवा लाख रुपए कैश काउंटर से चोरी,कैश काउंटर से सवा लाख रूपए लेकर लुटेरा हुआ फरार,jio कंपनी के खाते में jio कर्मचारी अनवर अली ने रखे थे खाते में जमा करने के लिएकरीब सवा लाख रुपएकैश, चोर cctv कैमरे में हुआ कैद।अनु टेलीकॉम के खाते में डालने बैंक कैशियर काउंटर पर रखे थे कैश, बेगमगंज की sbi बैंक हमेशा रहती है सुर्खियों में,गार्ड की बड़ी लापरवाही से होती हैं ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.