रायसेन: कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां पूरे देश-प्रदेश में लॉकडाउन लागू है, वहीं बेगमगंज के कोरोना योद्धा पूरी ईमानदारी और जान हथेली पर रखकर नगर की सफाई कर्तव्य निष्ठा से कर रहे हैं. वह अपना घर और बच्चों को छोड़कर अपने जीवन की परवाह ना करते हुए अपने रोजमर्रा की जरूरतों और सुख दुख को भूलकर कोरोना से लडऩे में पूरी सहायता कर रहे हैं.
आज एक ऐसी ही एक महिला सफाई कर्मचारी का जन्मदिन है जैसे ही यह बात थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा को पता चली तो उन्होंने जनसेवक सफाईकर्मी महिला सावित्री बाई का जन्मदिन नगर में स्थित आइसोलेशन वार्ड में पहुंचकर पुलिस स्टाफ और सफाईकर्मी महिलाओं के साथ मनाने का निश्चय किया, लेकिन लॉकडाउन के चलते केक की व्यवस्था न होने से उन्होंने स्वयं तरबूज से फ्रूट केक तैयार कर आइसोलेसन वार्ड पहुंचकर उत्साहवर्धन के साथ महिला का जन्मदिन मनाया.
इस दौरान महिला सावित्री बाई ने कहा कि मेरा इसी माह अप्रैल में रिटायरमेंट है, आज मुझे बहुत खुशी हुई कि किसी ने ऐसी परिस्थिति में मेरा जन्मदिन मनाया, मै आज बहुत खुश हूं, आज पहली बार मेरा जन्मदिन इतनी धूमधाम से मनाया गया.