ETV Bharat / state

रायसेन: भारी बारिश ने नकटी नदी उफान पर, 20 गांवों को टूटा संपर्क - mp news

रायेसन जिले के सिलवानी तहसील के मुआर गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. नकटी नदी ऊफान पर है और नदी का पानी लोगों के घरों और दुकानो में भर गया है.

भारी बारिश ने नकटी नदी उफान पर
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 8:23 PM IST

रायसेन। सिलवानी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मुआर गांव की नकटी नदी उफान पर आ गई है. कई दुकानों एवं घरों में बारिश का पानी भर गया है. नदी के उफान पर होने से कई गांव तक पहुंचने के लिए बनाया गया पुल भी डूब गया है, जिसके कारण 20 गांव का संपर्क टूट गया है, साथ ही खेती भी चौपट हो गई है.

भारी बारिश ने नकटी नदी उफान पर

ग्रामीणों की माने तो 20 साल बाद नदी का जलस्तर इतना बढ़ा है. इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. कई इलाकों में पानी ज्यादा भर जाने की वजह से आवागमन भी ठप्प हो गया है. वहीं नदीं किनारे लगी सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है, जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

रायसेन। सिलवानी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मुआर गांव की नकटी नदी उफान पर आ गई है. कई दुकानों एवं घरों में बारिश का पानी भर गया है. नदी के उफान पर होने से कई गांव तक पहुंचने के लिए बनाया गया पुल भी डूब गया है, जिसके कारण 20 गांव का संपर्क टूट गया है, साथ ही खेती भी चौपट हो गई है.

भारी बारिश ने नकटी नदी उफान पर

ग्रामीणों की माने तो 20 साल बाद नदी का जलस्तर इतना बढ़ा है. इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. कई इलाकों में पानी ज्यादा भर जाने की वजह से आवागमन भी ठप्प हो गया है. वहीं नदीं किनारे लगी सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है, जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

Intro:सिलवानी से लगे
मुआर गाँव की नकटी नदी उफान पर।
लगातार रात भर से तेज बारिश के कारण ग्राम मुआर की नकटी नदी उफान पर आ गयी नदी ग्राम मुआर के कई दुकानों एवं घरो में पानी भर गया।।
नकटी नदी उफान पर होने से गाँव के पुल के ऊपर पानी होने से 20 गाँव का सम्पर्क टूट गया था। ग्रमीणों का कहना है की करीबन 20 साल में नदी गाँव से लगी हैं। कई घरों में पानी भर गया एवं सुबह स्कूल छात्र छात्रएं नही जा पाये। नदी के किनारे बाले खेतो के कुछ सोयवीन आदि खराब हो गया हैं।। Body:सिलवानी-
मुआर गाँव की नकटी नदी उफान पर।।
लगातार रात भर से तेज बारिश के कारण ग्राम मुआर की नकटी नदी उफान पर आ गयी नदी ग्राम मुआर के कई दुकानों एवं घरो में पानी भर गया।।
नकटी नदी उफान पर होने से गाँव के पुल के ऊपर पानी होने से 20 गाँव का सम्पर्क टूट गया था। ग्रमीणों का कहना है की करीबन 20 साल में नदी गाँव से लगी हैं। कई घरों में पानी भर गया एवं सुबह स्कूल छात्र छात्रएं नही जा पाये। नदी के किनारे बाले खेतो के कुछ सोयवीन आदि खराब हो गया हैं।।
बाइट-01 गब्बर सेन किसान निवासी मुआर।
पानी की अधिकता के कारण आज हमारे गांव एवं मेरी दुकान पर भी पानी भर गया है जिससे काफी नुकसान हुआ है साथ मेरे खेतों में भी पानी भर गया है जिससे काफी नुकसान हुआ हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.