ETV Bharat / state

गुजरात से पैदल चलकर मजदूरों का जत्था पहुंचा रायसेन, मंजिल अभी दूर

गुजरात से सतना के लिए पैदल पलायन कर चुके मजदूरों का एक जत्था सोमवार को रायसेन जिले के बरेली पहुंचा, जहां समाजसेवी संस्थाओं ने इनकी मदद की.

The batch of workers arrived on foot from Gujarat
गुजरात से पैदल पहुंचा मजदूरों का जत्था
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 5:51 PM IST

रायसेन। मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक माह से देश मे लाकडाउन जारी है, ऐसे में जो जहां है, वहीं रहने की बात देश के प्रधानमंत्री ने कही थी. वावजूद इसके पलायन जारी है, ऐसे ही 6 मजदूर गुजरात से चलकर सतना के लिए पैदल निकले है, जो कि सोमवार को बरेली पहुंचे.

जिले के बरेली बायपास पहुंचे ये 6 मजदूर गुजरात मंगणेश्वर से 14 अप्रैल को चले थे. इन मजदूरों की सुध किसी ने नहीं ली. भूखे-प्यासे इन मजदूरों को रास्ते में कोई भोजन करा दे तो ठीक. नहीं तो भूखे ही अपनी मंजिल सतना के लिए आगे बढ़ते रहे. 13 दिन में 700 किलोमीटर की यात्रा पैदल कर चुके ये मजदूर सोमवार को बरेली पहुंचे. हालांकि इनकी मंजिल अभी भी कोसों दूर है. वहीं जब बरेली की सामाजसेवी संस्थाओं की नजर इन मजदूरों पर पड़ी, तो, इनके भोजन की व्यवस्था की गई.

रायसेन। मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक माह से देश मे लाकडाउन जारी है, ऐसे में जो जहां है, वहीं रहने की बात देश के प्रधानमंत्री ने कही थी. वावजूद इसके पलायन जारी है, ऐसे ही 6 मजदूर गुजरात से चलकर सतना के लिए पैदल निकले है, जो कि सोमवार को बरेली पहुंचे.

जिले के बरेली बायपास पहुंचे ये 6 मजदूर गुजरात मंगणेश्वर से 14 अप्रैल को चले थे. इन मजदूरों की सुध किसी ने नहीं ली. भूखे-प्यासे इन मजदूरों को रास्ते में कोई भोजन करा दे तो ठीक. नहीं तो भूखे ही अपनी मंजिल सतना के लिए आगे बढ़ते रहे. 13 दिन में 700 किलोमीटर की यात्रा पैदल कर चुके ये मजदूर सोमवार को बरेली पहुंचे. हालांकि इनकी मंजिल अभी भी कोसों दूर है. वहीं जब बरेली की सामाजसेवी संस्थाओं की नजर इन मजदूरों पर पड़ी, तो, इनके भोजन की व्यवस्था की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.