रायसेन। एसडीएम संघमित्रा बौद्ध एसडीओपी पी.एन. गोयल और थाना प्रभारी आशीष चौधरी ने शहर का जायजा लिया. कोविड-19 की गाइडलाइन का जो भी व्यापारी या नागरिक पालन नहीं कर रहा है उनका चालान काटा. नगर की एक जनरल स्टोर की दुकान पर नियमों का उल्लंघन करने पर सील गई.
Corona: विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने की लोगों से मास्क लगाने की अपील
एसडीएम ने मास्क लगाने की अपील की
सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध नागरिक और व्यापारियों को अपील करते हुए कहा कि हमें केवल प्रशासन के डर से मास्क नहीं लगाना है बल्कि खुद, परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए मार्क्स लगाना है क्योंकि हम जब सुरक्षित होंगे तभी हमारा समाज सुरक्षित रह पाएगा. उन्होंने नागरिक और व्यापारियों से अपील की मास्क के साथ-साथ सभी व्यापारी वर्ग सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें ताकि हम अपने साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकें.