ETV Bharat / state

मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे कांस्टेबल ने कराई थी कोरोना जांच, दहशत में ग्रामीण - raisen collectro

अपनी माता के अंतिम संस्कार पर आए कांस्टेबल की कोरोना जांच होने के कारण पूरे रोसरा रानी और आसपास के गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्राम रोसरा रानी के लोगों में इतना डर है कि वहां के गांव की गलियां सुनसान और वीरान हो गई. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सेनिटाइज कराया.

The administration got the village sanitized, distributed masks
प्रशासन ने गांव को कराया सेनिटाइज, बांटे मास्क
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:08 AM IST

रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील के अंंतर्गत ग्राम रोसरा रानी में कल एक महिला की मौत हो गई थी. उस महिला का पुत्र बरेली थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल है जिसकी रायसेन में ड्यूटी लगी हुई है. जो अपनी माता के अंतिम संस्कार में आए हुए थे, तब उनकी कोरोना जांच हुई थी, मामले को लेकर पूरे रोसरा रानी और आसपास के गांव में अफरा-तफरी मच गई. रोसरा रानी के लोगों में इतना डर है कि गांव की गलियां सुनसान और वीरान हो गई हैं. वहीं प्रशासन ने इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया और सुबह से ही पूरे गांव की हर गली और घर को सेनिटाइज किया गया.

साथ ही गांव वालों को बताया गया कि आप लोग बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलेंगे और घर से बाहर जाते समय सेनिटाजर का उपयोग करें और घर के अंदर आने पर सेनिटाजर का उपयोग करें.

रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील के अंंतर्गत ग्राम रोसरा रानी में कल एक महिला की मौत हो गई थी. उस महिला का पुत्र बरेली थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल है जिसकी रायसेन में ड्यूटी लगी हुई है. जो अपनी माता के अंतिम संस्कार में आए हुए थे, तब उनकी कोरोना जांच हुई थी, मामले को लेकर पूरे रोसरा रानी और आसपास के गांव में अफरा-तफरी मच गई. रोसरा रानी के लोगों में इतना डर है कि गांव की गलियां सुनसान और वीरान हो गई हैं. वहीं प्रशासन ने इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया और सुबह से ही पूरे गांव की हर गली और घर को सेनिटाइज किया गया.

साथ ही गांव वालों को बताया गया कि आप लोग बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलेंगे और घर से बाहर जाते समय सेनिटाजर का उपयोग करें और घर के अंदर आने पर सेनिटाजर का उपयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.