रायसेन। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन की स्थिति में कई समाजसेवी सामने निकल कर आए और बेसहारा लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. लेकिन एक अलग ही उदाहरण है रायसेन जिले की बरेली नगर की, यहां रजिस्टर्ड संस्था टीम पहल न केवल लॉकडाउन में ही नहीं बल्कि सालों से निरंतर जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद में जुटी हुई है.
यह टीम लगभग 50 युवाओं की टीम है, जोकि इस टीम के फाउंडर मेंबर हैं. जिन्होंने इस कार्य की शुरुआत अपने ही बलबूते पर अपनी पॉकेट मनी से की थी. आज यह संस्था रजिस्टर्ड हो चुकी है, और इसमें कई लोग जुड़ते जा रहे हैं. यह टीम निरंतर 1 वर्ष से भी अधिक समय से बेसहारा और असहाय लोगों को प्रतिदिन अपने कार्यालय परिषद में ही भोजन उपलब्ध कराती है, और समय-समय पर जरूरत अनुसार जैसे सर्दियों में गर्म कपड़े बांटना निशुल्क गरीब बच्चों को ट्यूशन देना और यदि किसी अनाथ का देहांत हो जाता है तो उसका अंतिम संस्कार करना ऐसे कई अच्छे कार्य टीम पहल द्वारा किए जाते हैं.
टीम पहल द्वारा देश के लॉक डाउन के पहले दिन 25 मार्च से 31 मार्च 2020 तक 223 परिवारों तक निशुल्क राशन पहुंचाया जा चुका है, और 254 ऐसे मजदूर जो अपने गांव की ओर बेसहारा भूंखे प्यासे,रोजगार छिन जाने के कारण महानगरों से पैदल ही अपने परिवार के साथ लौटने पर मजबूर हैं, ऐसे मजदूर परिवारों तक खाना पहुंचाया जा चुका है,और टीम पहल का कहना है कि आगे भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी. टीम पहल हर उस परिवार के साथ खड़ी है जिसे इस संकट की घड़ी में किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत है.
लॉकडाउन के बाद जानिए किस दिन कितने लोगों को मिली मदद
25 मार्च = 2 परिवारों को
26 मार्च = 37 परिवारों को
27 मार्च = 31 परिवारों को
28 मार्च = 42 परिवारों को
29 मार्च = 24 परिवारों को
30 मार्च = 39 परिवारों को
31 मार्च = 48 परिवारों को