ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार को ये वादा याद दिलाने सड़क पर उतरे शिक्षक, कहा- 'अब क्यों किया जा रहा दरकिनार'

कांग्रेस द्वारा वचन पत्र में किए गए वादे के पूरा नहीं होने से शिक्षकों में रोष है. शहर में भी प्रदर्शन के बाद अध्यापकों ने ज्ञापन सौंपकर कमलनाथ सरकार को वो वादा याद दिलाया, जो कांग्रेस ने चुनाव के दौरान उनसे किया था.

फोटो
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 11:00 AM IST

रायसेन। अपनी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वचन पत्र में किया गया वादा पूरा नहीं होने से शिक्षकों में रोष है. बुधवार को प्रदेश भर में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया है. शहर में भी प्रदर्शन के बाद अध्यापकों ने ज्ञापन सौंपकर कमलनाथ सरकार को वो वादा याद दिलाया जो कांग्रेस ने चुनाव के दौरान उनसे किया था.

शिक्षकों ने आरोप लगाया कि वे करीब 24 सालों से शोषित और पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि 4 लाख शिक्षकों को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान न्याय दिलाने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनते ही कमलनाथ सरकार अपने वादे से मुकर गई. इससे नाराज शिक्षक सड़क पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार बने करीब 8 माह का वक्त बीत चुका है, इसके बावजदू उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर शिक्षक

शिक्षकों ने बताया कि उन्हें तीन महीन के भीतर ही स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान सुविधाएं देने की बात की गई थी, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है. राज्य शिक्षक संघ का आरोप है कि वेतन भत्ता, पेंशन, बीमा, यात्रा भत्ता जैसी तमाम सुविधाओं का वादा भी किया गया था, लेकिन सरकार बनते ही इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

रायसेन। अपनी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वचन पत्र में किया गया वादा पूरा नहीं होने से शिक्षकों में रोष है. बुधवार को प्रदेश भर में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया है. शहर में भी प्रदर्शन के बाद अध्यापकों ने ज्ञापन सौंपकर कमलनाथ सरकार को वो वादा याद दिलाया जो कांग्रेस ने चुनाव के दौरान उनसे किया था.

शिक्षकों ने आरोप लगाया कि वे करीब 24 सालों से शोषित और पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि 4 लाख शिक्षकों को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान न्याय दिलाने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनते ही कमलनाथ सरकार अपने वादे से मुकर गई. इससे नाराज शिक्षक सड़क पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार बने करीब 8 माह का वक्त बीत चुका है, इसके बावजदू उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर शिक्षक

शिक्षकों ने बताया कि उन्हें तीन महीन के भीतर ही स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान सुविधाएं देने की बात की गई थी, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है. राज्य शिक्षक संघ का आरोप है कि वेतन भत्ता, पेंशन, बीमा, यात्रा भत्ता जैसी तमाम सुविधाओं का वादा भी किया गया था, लेकिन सरकार बनते ही इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Intro:रायसेन-प्रदेश के चार लाख अध्यापकों ने पूरे प्रदेश में मध्य प्रदेश सरकार के वचन पत्र 2018 का क्रियान्वयन न करने के विरोध में एक दिवसीय धरना देकर ज्ञापन दिया। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस ने अपने चुनावी वचन पत्र में 24 वर्षों से शोषित और पीड़ित चार लाख अध्यापकों को न्याय देने की बात कही थी रायसेन जिले में भी मध्य प्रदेश सरकार से वादा पूरा कराने के लिए अध्यापकों ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा।


Body:प्रदेश में अध्यापक से शिक्षक बने कर्मचारी राज्य शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत अध्यापक लंबे समय से मूल शिक्षा विभाग की मांग कर रहे हैं संघ का कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान अपने वचन पत्र में अध्यापकों से वादा किया था कि हमारी सरकार बनते ही हम 3 महीने के अंदर अध्यापकों को स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान पदनाम अर्थात सहायक शिक्षक,शिक्षक और व्याख्याता और स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान सुविधाएं देंगे। वही वेतन भत्ते पेंशन बीमा ग्रेच्युटी यात्रा भत्ता चिकित्सा भत्ता जैसी सभी सुविधाएं अध्यापकों को देंगे। अध्यापकों का कहना है कि सरकार ने इस दिशा में अब तक किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया है। संघ का आरोप है कि प्रदेश का अध्यापक आज भी शोषित पीड़ित है और उसको ऐसा महसूस हो रहा है कि कांग्रेसी सरकार ने वादाखिलाफी की है।

Byte-जगदीश यादव शिक्षक संघ।


Conclusion:
Last Updated : Jul 18, 2019, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.