रायसेन। पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया. मुम्बई में पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा बगैर वारंट एवं दुर्व्यवहार कर कार्रवाई की गई, वो निंदनीय है जिसका विद्यार्थी परिषद ने पूर्णता विरोध किया.
विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि, महाराष्ट्र सरकार के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हत्या की गई. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता द्वारा महाराष्ट्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई. इस संबंध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ब्लॉक संयोजक प्रदीप कुशवाहा, हीरेन्द्र यादव, संयम सराठे, अनिल साहू, जय यादव, अभिषेक प्रजापति, अमित रजक, सौरभ साहू, अंत्योदय पांडेय, प्रियंक चौबे, अमर रजक, आकाश यादव, अभिषेक रघुवंशी, आदि लोगों ने पुतला फूंका.