रायसेन। पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है. यदि हम सभी मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर उनके संरक्षण के प्रति जागरूक हो जाएं तो निश्चित ही बिगड़ते हुए पर्यावरण में सुधार लाया जा सकता है. यह बात रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कही.
रायसेन कलेक्टर ने कहा कि आज प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है. कहीं तेज बारिश तो कहीं सूखा जैसी स्थिति बन रही है. यदि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. इस कार्य में पूरे समाज के लोगों की सहभागिता जरूरी है. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जीवन के लिए पेड़ बेहद जरूरी है. बिना पेड़ों के जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है. पेड़ ही जीवन को चलाने वाली प्राण वायु यानी ऑक्सीजन देते हैं इसलिए पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनका संरक्षण और संवर्धन भी जरूरी है. कलेक्टर ने इसके लिए सभी लोगों की सहभागिता पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमें पौधा लगाने के साथ-साथ उन्हें बचाने का भी संकल्प लेना होगा.
रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव वन विभाग द्वारा पर्यावरण वानिकी के अंतर्गत सांची विधानसभा के खण्डेरा में आयोजित विलुप्त प्राय प्रजातियों का वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे.