रायसेन। सिलवानी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके तहत मंगलवार को शहर के बजरंग चौराहे पर पुलिस के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई और नियम के उल्लंघन पर जुर्माने की राशि वसूली गई.
शाम के समय थाना प्रभारी गिरीश दुबे के द्वारा बगैर मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी के चालान बनाए गए और मास्क लगाने की हिदायत दी गई. वहीं पुलिस ने जिन व्यक्तियों के द्वारा मास्क नहीं पहने गए थे, साथ ही बाइक पर तीन लोग बैठे पाए गए उनका 25 सौ रुपये का चालान काटा गया. वहीं उन्होंने इस कार्रवाई को लगातार जारी रखने की बात कही.
बता दें, रायसेन जिले में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इन्हें मिलाकर कोरोना मरीजों की संख्या 74 हो गई है, वहीं 65 संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. रायसेन तहसील के ग्राम कोलीखेड़ा, वार्ड 9 तालाब मोहल्ला और वार्ड 6 को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है.