रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील-थाना परिसर में बीते दिनों 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गयी है. जिसके बाद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कोरोना संक्रमित मरीज के घर सहित एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
कलेक्टर भार्गव ने कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम और समुचित प्रबंधन के लिए लोक स्वास्थ विभाग के अनुसार एरिया के सर्विलेंस के लिए दल गठित किया गया है. जिसके तहत गठित दल में एसडीएम सिलवानी संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार ब्रजेश सिंह, नायब तहसीलदार कविराज मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी प्रेमनारायण गोयल, थाना प्रभारी गिरीश दुबे और मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक कैथल को शामिल किया गया है.
कंटेनमेंट एरिया में पूरी तरह से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और कंटेनमेंट एरिया के सभी निवासी होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे. कंटेनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ को विशेष रैपिड रिस्पांस टीम और मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन करने के आदेश दिए गए हैं. विशेष रैपिड रिस्पांस टीम में एक फिजिशियन, एपीडिमियोंलाजिस्ट, पैथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलाजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ और मेडिकल मोबाइल यूनिट में मेडिकल ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्निशियन और डाक्यूमेंटेशन स्टाफ शामिल रहेंगे.