रायसेन। सिलवानी में राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा राजमार्ग के शिवाजी नगर में बेगम नदी पर पुल निर्माण एजेंसी को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने नोटिस जारी किया है. एसकेएस एसोसिएशन भोपाल प्रो. संदीप खरे को आदेश दिया गया कि वे पुल और डायवर्सन की मरम्मत और पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करें. या नोटिस का जवाब दें.
सिलवानी पुलिस ने सूचित किया गया कि एसकेएस एसोसिएशन भोपाल प्रो. संदीप खरे द्वारा बेगम नदी पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण करीब 7 माह से किया जा रहा है. पुल से सिलवानी का आवागमन होता है. अत्याधिक बारिश होने से अर्धनिर्मित पुल और डायवर्सन मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. रहवासी जनता और राहगीरों को उक्त पुल के पूर्ण निर्माण न होने से भारी आक्रोश व्याप्त है.
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यह पता चला कि मार्ग पर कई जगह बड़े-बडे़ गड्ढे हो चुके हैं और सड़क का संपर्क टूट जाने से वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग भी पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया गया है.
जिसके सुधार के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उक्त मार्ग से दिन भर में कई भारी वाहन भी गुजरते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. साथ ही डायवर्सन पुल के दोनों ओर नाली की सफाई न होने से तथा पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर रहा है.