ETV Bharat / state

24 घंटे में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार

जमीनी विवाद को लेकर दिन दहाड़े युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपियों में से दो को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

Two accused of murder of youth arrested
युवक के हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:45 PM IST

रायसेन। जमीन के विवाद को लेकर एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद आरोपियों ने युवक के शव को सिलवानी थाना अंतर्गत ग्राम खमेरा के पास नकटी नदी में फेंक दिया था. युवक के पिता जानकी प्रसाद दुबे ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.

इंदर के पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि इंदर कुमार दुबे सुबह 11 बजे बाइक से गांव खमेरा खेत पर गया था. जिसके बाद 1 बजे के करीब उसने अपने पिता को फोन पर बताया, शालिग्राम यादव, कन्हैया यादव, राघवेंद्र यादव ,अंगद यादव और सुरेंद्र यादव ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें इंदर का शव मिला. जानकारी के मुताबिक युवक के सिर और शरीर पर चोट के निशान थे. पिता ने पुलिस को बताया कि जमीन के विवाद को लेकर शालिग्राम यादव, कन्हैया यादव, राघवेंद्र यादव, अंगद यादव और सुरेंद्र यादव ने इंदर की हत्या की है.

मृतक पिता की रिपोर्ट के बाद सिलवानी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी. घटना के 24 घंटे के बाद पुलिस ने युवक के हत्यारे कन्हैया यादव और राघवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के तीन आरोपी अभी भी फरार चर रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

हत्या के आरोपियों को पकड़ने में थाना सिलवानी से थाना प्रभारी गिरीश दुबे, एसआई सीएम मर्सकोले, एसआई विनोद परमार, आरक्षक जितेंद्र राजपूत और आरक्षक अशोक पाठक ने अहम भूमिका निभाई है.

रायसेन। जमीन के विवाद को लेकर एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद आरोपियों ने युवक के शव को सिलवानी थाना अंतर्गत ग्राम खमेरा के पास नकटी नदी में फेंक दिया था. युवक के पिता जानकी प्रसाद दुबे ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.

इंदर के पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि इंदर कुमार दुबे सुबह 11 बजे बाइक से गांव खमेरा खेत पर गया था. जिसके बाद 1 बजे के करीब उसने अपने पिता को फोन पर बताया, शालिग्राम यादव, कन्हैया यादव, राघवेंद्र यादव ,अंगद यादव और सुरेंद्र यादव ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें इंदर का शव मिला. जानकारी के मुताबिक युवक के सिर और शरीर पर चोट के निशान थे. पिता ने पुलिस को बताया कि जमीन के विवाद को लेकर शालिग्राम यादव, कन्हैया यादव, राघवेंद्र यादव, अंगद यादव और सुरेंद्र यादव ने इंदर की हत्या की है.

मृतक पिता की रिपोर्ट के बाद सिलवानी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी. घटना के 24 घंटे के बाद पुलिस ने युवक के हत्यारे कन्हैया यादव और राघवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के तीन आरोपी अभी भी फरार चर रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

हत्या के आरोपियों को पकड़ने में थाना सिलवानी से थाना प्रभारी गिरीश दुबे, एसआई सीएम मर्सकोले, एसआई विनोद परमार, आरक्षक जितेंद्र राजपूत और आरक्षक अशोक पाठक ने अहम भूमिका निभाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.