रायसेन। भारत पेट्रोलियम के एक डीजल टैंकर भोपाल डिपो से छिंदवाड़ा जा रहा था, तभी डीजल टैंकर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. ये घटना रायसेन चिकलोद रोड पर हुई जिससे आवाजाही कुछ घंटों के लिए बाधित हो गई. घटना की सूचना मिलने पर गोहरगंज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. जिसके बाद लगी आग पर काबू पा लिया गया.
आग के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया. इस पूरी घटना में कोई जनहानि होने की कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं आग की वजह से दो घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही, आग पर जल्द काबू पाने की वहज से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.