रायसेन। गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में दर्दनाक हादसे के बाद रायसेन प्रशासन सचेत हो गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटर्स की जांच पड़ताल की. कि कोचिंग सेंटर्स सुरक्षा के मानकों के मुताबिक संचालित हो रहे है या नहीं.
एसडीएम की कार्रवाई से शहर के कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया. एसडीएम के आने पहले ही कोचिंग संचालक अपने-अपने सेंटर्स पर ताला लगाकर चले गए. एसडीएम द्वारा पड़ताल में कई प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स में कई खामियां पाई गई.
जांच दल ने पड़ताल में पाया कि शहर के दो कोचिंग सेंटर जिन भवनों में संचालित हो रहे हैं वह भवन काफी जर्जर हो चुके है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. एसडीएम ने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि इंजीनियर से इन भवनों का निरीक्षण कराया जाए. साथ ही जर्जन भवनों को डिस्मेंटल करने की कार्रवाई की जाए.