ETV Bharat / state

सांची का स्टेडियम बना चारागाह, सफेद हाथी साबित हो रहा निर्माण कार्य

सांची स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से करवाया जा रहा निर्माण कार्य सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. सांची का स्टेडियम चारागाह में तब्दील हो चुका है.

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:27 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 3:22 PM IST

सांची का स्टेडियम बना चारागाह

रायसेन। मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान और स्टेडियम निर्माण की कई योजनाएं बनाई, जिनके अंतर्गत जिले में कई निर्माण भी हुए. लेकिन इन निर्माणों में सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया जा रही है. जिसकी वजह से स्टेडियम का निर्माण सफेद हाथी साबित होता नजर आ रहा है.

सांची का स्टेडियम बना चारागाह

ऐसा ही एक निर्माण सांची से करीब छह किलोमीटर दूर स्थित गांव में हुआ है. यहां पर करीब 80 लाख रुपए की लागत से 3 साल पहले स्टेडियम का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन तत्कालीन मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने किया था, लेकिन आज ये स्टेडियम चारागाह में तब्दील होता नजर आ रहा है. उद्घाटन के बाद से बाउड्री के अलावा कोई निर्माण नहीं कराया गया.

शासन प्रशासन की लापरवाही से बच्चे गांव की गलियों और खेतों में खेलने को मजबूर हैं. योजनाओं के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है.

रायसेन। मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान और स्टेडियम निर्माण की कई योजनाएं बनाई, जिनके अंतर्गत जिले में कई निर्माण भी हुए. लेकिन इन निर्माणों में सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया जा रही है. जिसकी वजह से स्टेडियम का निर्माण सफेद हाथी साबित होता नजर आ रहा है.

सांची का स्टेडियम बना चारागाह

ऐसा ही एक निर्माण सांची से करीब छह किलोमीटर दूर स्थित गांव में हुआ है. यहां पर करीब 80 लाख रुपए की लागत से 3 साल पहले स्टेडियम का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन तत्कालीन मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने किया था, लेकिन आज ये स्टेडियम चारागाह में तब्दील होता नजर आ रहा है. उद्घाटन के बाद से बाउड्री के अलावा कोई निर्माण नहीं कराया गया.

शासन प्रशासन की लापरवाही से बच्चे गांव की गलियों और खेतों में खेलने को मजबूर हैं. योजनाओं के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है.

Intro:रायसेन- मध्यप्रदेश प्रदेश में सरकार है भले ही बदल गई हैं लेकिन सरकारी ढर्रा आज भी वही पुराना है... योजनाओं के नाम पर सरकारी पैसे का कैसे दुरुपयोग होता है इसको जानने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए इन खेल मैदान को देखकर आसानी से समझा जा सकता है ..Body:मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान एवं स्टेडियम निर्माण के लिए योजना बनाई गई थी। जिसके तहत हर ब्लॉक स्तर पर एक बड़ा खेल मैदान जिसमें बाउंड्री वाल और छोटा स्टेडियम स्वरूप सर्व सुविधा युक्त मैदान बनाया जाना था, साथ ही हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान के लिए भी अलग से बजट आवंटित कर काम कराने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए गए थे । लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि ग्राम पंचायतों में इस योजना का सारा रुपया बंदरबांट में बर्बाद हो गया और वही ब्लाक स्तर पर बनाए गए स्टेडियम सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। ऐसा ही एक स्टेडियम विश्व प्रसिद्ध नगरी सांची में भी बनाया गया है। यहां पर करीब 80 लाख रुपए की लागत से 3 साल पहले स्टेडियम शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर बनाया गया । इस खेल स्टेडियम में उद्घाटन करने बीजेपी सरकार के पूर्व वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार आए तो सही लेकिन अपने उद्घाटन के बाद से ही काँक्रीट की दीवार के बीच झाड़ियों से भरे इस पहाड़ को खेल मैदान का स्वरूप नहीं दिया जा सका। जिसके चलते आज भी आसपास के इलाके के ग्रामीण बच्चे गांव की गलियों और खेतों में खेलने को मजबूर है। सरकार आखिर कब तक इस तरह सरकारी रुपयों का दुरुपयोग कर सरकारी योजनाओं के नाम पर आम जनता को बेवकूफ बनाती रहेंगी यह सवाल आज प्रदेश के हर व्यक्ति के दिमाग में है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार की मंशा आखिर कब धरातल पर साकार होती नजर आएगी।

बाइट उमाशंकर भार्गव कलेक्टर रायसेन

बाइट रियाज खान स्थानीयConclusion:
Last Updated : Oct 17, 2019, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.