रायसेन: विश्व विख्यात पर्यटन स्थल वर्ल्ड हेरिटेज साइट सांची को देश की पहली सोलर सिटी बनने का सौभाग्य मिलने वाला है. सौर ऊर्जा से यह पूरा शहर रात में जगमग होता हुआ दिखाई देगा. विश्व में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सभी देशों को प्रेरित कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध सांची शहर देश की पहली सोलर सिटी बनने जा रही है. सांची में तमाम रास्तों पर पोस्टर बैनर लगाकर इसके प्रचार को बढ़ाया जा रहा है.
गुना न्यूज: सरकार की योजनाओं का लोकार्पण किये बिना रवाना हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया
सांची सोलर सिटी बनाने की तैयारी: सांची में सोलर सिटी बनने के बाद उपभोक्ताओं की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से हो सकेगी. जिससे सांची ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर हो सकेगा. सौर ऊर्जा से पर्यावरण को संरक्षण मिलेगा तो वहीं इस से मिलने वाले पैसे से राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. सांची को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जान का काम 15 अप्रैल 2023 तक पूर्ण किया जाना था. किन्ही करणो के चलते सोलर सिटी निर्माण की डेडलाइन 3 मई 2023 निर्धारित की गई है.
रूफटॉप को बढ़ावा: सांची में शिविरों पोस्टर बैनर के माध्यम से रूफटॉप को बढ़ावा दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं को अपने परिसर में सोलर रूफटॉप लगवाने का आह्वान और सोलर रूफटॉप की सभी जानकारी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया है. ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के साथ लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. गौरतलब है कि सांची में सौर ऊर्जा के माध्यम से 8 मेगाबाइट बिजली का उत्पादन किया जाएगा.
75 करोड़ से होगी सौर ऊर्जा: ग्राम नवेली में 3 मेगावाट और गुलगांव के पास 5 मेगा वाट के प्लांट को तैयार करने के लिये लगभग 40 एकड़ भूमि पर लगाया जा रहा है. जिसकी लागत 75 करोड़ बताई गई है. बिजली आपूर्ति में सांची आत्मनिर्भर होने के साथ ही अगले 5 वर्षों की आवश्यकताओं की पूर्ति सौर ऊर्जा से सुनिश्चित होगी. सोलर सिटी के माध्यम से स्टेट लाइट, गार्डन, हाई मास्ट लाइट, शॉप एक्यूज्ड, लोक परिवहन के लिए बैटरी चलित ई चार्जिंग स्टेशन, अक्षय ऊर्जा आधारित संयंत्र,विंड टरबाइन और पीजों इलेक्ट्रिक जनरेटर स्थापन के कार्य किए जाएंगे. साथ ही इसके लिये विभिन्न सोलर कम्पनियों ने अपना अपना प्रचार शुरू कर दिया है.