रायसेन। शुक्रवार रात इंदिरा कॉलोनी में हुए हत्याकांड के तीनों आरोपियों को 48 घंटे के अंदर पकड़ने में सलामतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जगमोहन अहिरवार की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी और तीनों आरोपी फरार हो गए थे. जिनमें वकील बेलदार मेवाती, लालू उर्फ हबीब खान और चांद खान को खोहा के जंगल से रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 कुल्हाड़ी, 1 डंडा भी बरामद कर लिया है. इस कार्रवाई को रायसेन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन में अंजाम दिया गया.
शुक्रवार की रात आदिवासी बाहुल्य बस्ती इंदिरा कॉलोनी में 2 सौ रुपए के मामूली लेनदेन के पीछे बड़ा विवाद हो गया था. जिसमें मोहल्ले के तीन लोगों ने एक साथ मिलकर जगमोहन अहिरवार के सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और उसके पुत्र जो बीच बचाव करने आए थे, उनके साथ मारपीट करके घायल कर दिया था. वहीं जगमोहन को विदिशा अस्पताल देखने जा रहे भांजे देवी सिंह अहिरवार की सांची के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. वहीं बाइक पर बैठे जगमोहन के बड़े भाई श्याम बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
भागने की फिराक में छुपे थे जंगल के अंदर
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से फरार हुए वकील बेलदार मेवाती उसका बड़ा भाई लालू उर्फ हबीब खान और चांद खान मेवाती तीनों आरोपी खोहा के जंगल में भागने की फिराक में छुपे हुए थे. पुलिस को रविवार सुबह मुखबिर से इनके खोहा के जंगल में छुपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके तीनों आरोपियों को जंगल के अंदर से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. वहीं तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन लोगों को लॉकडाउन के चलते कोई साधन नहीं मिलने के कारण भागने में सफल नहीं हो पाए. इन लोगों का इरादा हलाली डेम के रास्ते विदिशा जिले में भागने का था. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को रायसेन न्यायालय में पेश किया गया है.