रायसेन। इतनी बिजली की कटोती तो दिग्विजय सिंह के शासनकाल में होती थी. ये कहना है रायसेन जिले के लोगों का, जहां जिले में बिजली कटोती से लोगों का बुरा हाल है.लोगों का कहना है कि बिजली की आंख मिचोली ने दिग्विजय सिंह सरकार का समय याद दिला दिया. बीते एक माह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को हलाकान कर दिया है. रात में भी 3 बजे गुल हुई और सुबह 6 बजे आई, जिसके बाद जिले के आम लोग यही कहते दिख रहे हैं कि सूबे की सरकार बदलते ही बिजल व्यवस्था भी बदल गयी.
वही बिजली कटोती पर कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल अलग ही तर्क देते नजर आते हैं. उनका मानना है कि शॉट सर्किट की वजह से गेहूं की फसल में आग लगने का डर रहता है. इसलिए बिजली की कटोती की जा रही है. जल्द ही व्यव्सथा सुधार ली जाएगी.
विधायक कुछ भी कहे लेकिन बिजली भीषण गर्मी के समय में बिजली की कटोती से जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तो वही पर्याप्त बिजली न मिलने से किसानों की मूंग की फसल को भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में चुनावी समर में बिजली की कटोती कही कांग्रेस को भारी ना पड़ जाए.