रायसेन| जिले के बरेली में कल देर रात खाना खाने के विवाद में 4 आरोपियों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय दुर्गेश को बरेली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात दुर्गेश धाकड़ अपने एक दोस्त के साथ महावीर ढाबे पर खाना खाने गया था, जहां ढाबा मालिक और उसके 3 दोस्तों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. नशे में धुत चारों युवकों ने दुर्गेश के साथ मारपीट शुरू कर दी और एक लड़के ने कट्टे से फायर कर दिया. गोली दुर्गेश के पेट को छूती हुई निकल गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुर्गेश को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.