ETV Bharat / state

लोगों ने MPEB कर्मचारियों को बनाया बंधक, बिजली कनेक्शन काटे जाने से थे नाराज - बिजली विभाग रायसेन

रायसेन में अवंतिका कॉलोनी के कई परिवारों का बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज लोगों ने एमपीईबी के कर्मचारियों को बंधक बना लिया.

MPEB कर्मचारियों को बनाया बंधक
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 8:00 AM IST

रायसेन। शहर की अवंतिका कॉलोनी के 282 परिवारों की एमपी इलेक्ट्रिक बोर्ड ने बिजली कनेक्शन काट दिया. जिससे गुस्साए रहवासियों ने MPEB के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. साथ ही एमपीईबी कार्यालय के कंट्रोल रूम का घेराव भी किया. जिसके बाद कॉलोनी की लाइट जोड़ दी गई और रहवासियों ने कर्मचारियों को वापस छोड़ दिया.

MPEB कर्मचारियों को बनाया बंधक

मामला अवंतिका कॉलोनी का है, जहां के बिल्डर सुरेश दुबे पर 17 लाख रुपयों का बिजली बिल बकाया बताया जा रहा है. जिसके चलते एमपीईबी के कर्मचारी ने अवन्तिका कॉलोनी की लाइट काट दी. इससे गुस्साए रहवासियों ने एमपीईबी के कार्मचारियों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद कर्मचारियों को मजबूरी में लाइट जोड़नी पड़ी. मामला यहीं शांत नहीं हुआ, अधिकारियों के निर्देश पर फिर से लाइट काट दी गई. जिसके बाद रहवासियों ने एमपीईबी कार्यालय के कंट्रोल रूम का घेराव किया.

इस मामले में लोगों का कहना है कि बिजली विभाग आरोपी बिल्डर से कर्ज वसूली करे और रहवासियों को बेवजह परेशान न किया जाए.

रायसेन। शहर की अवंतिका कॉलोनी के 282 परिवारों की एमपी इलेक्ट्रिक बोर्ड ने बिजली कनेक्शन काट दिया. जिससे गुस्साए रहवासियों ने MPEB के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. साथ ही एमपीईबी कार्यालय के कंट्रोल रूम का घेराव भी किया. जिसके बाद कॉलोनी की लाइट जोड़ दी गई और रहवासियों ने कर्मचारियों को वापस छोड़ दिया.

MPEB कर्मचारियों को बनाया बंधक

मामला अवंतिका कॉलोनी का है, जहां के बिल्डर सुरेश दुबे पर 17 लाख रुपयों का बिजली बिल बकाया बताया जा रहा है. जिसके चलते एमपीईबी के कर्मचारी ने अवन्तिका कॉलोनी की लाइट काट दी. इससे गुस्साए रहवासियों ने एमपीईबी के कार्मचारियों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद कर्मचारियों को मजबूरी में लाइट जोड़नी पड़ी. मामला यहीं शांत नहीं हुआ, अधिकारियों के निर्देश पर फिर से लाइट काट दी गई. जिसके बाद रहवासियों ने एमपीईबी कार्यालय के कंट्रोल रूम का घेराव किया.

इस मामले में लोगों का कहना है कि बिजली विभाग आरोपी बिल्डर से कर्ज वसूली करे और रहवासियों को बेवजह परेशान न किया जाए.

Intro:रायसेन-जहा एक और प्रदेश सरकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगो की समस्या का निवारण कर रही है तो वही दूसरी और जिला मुख्यालय पर अवंतिका कॉलोनी की mpeb द्वारा 282 परिवारों की लाइट काट दी जाती है जिससे गुस्साए रहवासियों ने mpeb के कर्मचारियों को बंधक बना लिया जिन्हें कॉलोनी की लाइट जोड़ने के बाद छोड़ दिया गया इतने घटनाक्रम के बाद भी एमपीईबी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां नहीं पहुंचा।




Body:अवंतिका कॉलोनी की mpeb द्वारा लाइट काटने को लेकर कॉलोनी बासियों ने mpeb के कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया जिन्हें कॉलोनी की लाइट जोड़ने के बाद छोड़ा गया।वही थोड़ी देर बाद अधिकारियों के निर्देश पर फिर लाइट काट दी गई।जिसको अवंतिका कॉलोनी के रहवासियों ने mpeb कार्यालय का कंट्रोल रूम को घेर लिया वही mpeb और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।गंभीर बात यह भी है कि वहा कोई अधिकारी नही पहुँचा।अवन्तिका कॉलोनी पर 12 लाख रुपयों का बिल बक़ाया है कॉलोनी में 282 परिवार निवास करते है।

Byte-रूपेश तंतबार कॉलोनी निवासी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.