रायसेन। बेगमगंज के समीप तुलसीपुर गांव में किसान आत्महत्या मामले में क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह ने किसान वीरेंद्र सिंह की हत्या का दोषी प्रदेश सरकार को बताया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार समय पर कर्ज माफ कर देती, ब्याज के पैसे पर छूट मिल जाती और क्षतिग्रस्त फसल का समय रहते आंकलन हो जाता तो किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता.
बीजेपी विधायक ने कहा कि इस घटना के बाद वो सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत सरकार किसानों के कर्ज माफ करने के वादे को पूरा करे. सरकार मृतक किसान के परिजनों को चार लाख तो दे ही, साथ ही 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दे. इसके अलावा अतिरिक्त सहायता मृतक किसान के परिवार को प्रदान करे.