रायसेन। जहां देशभर में कोरोना वायरस के कहर ने कोहराम मचाया हुआ है. आए दिन कोरोना वायरस के केस की संख्या देश और प्रदेश में बढ़ रही हैं. वहीं रायसेन में कोरोना वायरस को मात देने वालो लोगों की संख्या बढ़कर अब 24 हो गई है. बुधवार तक कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की संख्या 22 थी. वहीं आज दो लोगों की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, जिन्हें कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई है.
कल शाम से पहले कोरोना विजेताओं की संख्या थी 20
भोपाल से सुखदेव अग्रवाल रायसेन और बाड़ी तहसील के सलैया निवासी देवेन्द्र धाकड़ की भी अस्पताल से छुट्टी हो गई है. इस तरह ठीक होने वालों की संख्या 22 पहुंची थी. वहीं 2 लोगों की कोविड केअर सेंटर से छुट्टी होने के बाद कोरोना विजेताओं की संख्या 24 हो गई है.
प्रशासन ने एक बार फिर की लोगों से अपील
वहीं प्रसाशन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. कोरोना की संख्या बढ़ने के बाद से रायसेन में कर्फ्यू लगा दिया था, जिसके बाद से कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ढील दी जाएगी. साथ ही प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. मास्क लगाकर ही बाहर जाकर खरीदारी करने के लिए भी लोगों से अपील की है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 64 है, जिसमें से 24 मरीज ठीक हुए हैं और 2 मरीजो की मौत हो चुकी है.