रायसेन। कोरोना महामारी के दौर में सरकार गरीबों को नि:शुल्क राशन दे रही है. प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकान से एक साथ 3 महीने का राशन देने का ऐलान किया है, लेकिन राशन दुकान संचालक सरकार के इस आदेश की अवहेलना करते हुए ग्राहकों से इसके एवज में पैसे वसूल रहे हैं. राशन कार्ड धारकों को राशन के बदले पैसे लिए जाने का मामला शहर के लोहांगी मोहल्ला स्थित वार्ड 25 से सामने आया है.
- दुकान संचालक की मनमानी
रायसेन के लोहांगी मोहल्ला स्थित वार्ड 25 की एक सरकारी राशन की दुकान के संचालक ने लोगों से पैसे लिए हैं और यह मामला सामने आने के बाद अब दुकान संचालक पैसे वापस करने की बात कह रहा है. जिले में इस तरह की मनमानी पर अधिकारियों का ध्यान नहीं है, लिहाजा दुकान संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं.
बीच रास्ते में वैक्सीन भरा कंटेनर छोड़ भागा चालक, फिर ऐसे पहुंचाया गया पंजाब
- सीएम के आदेश की अवहेलना
सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने आए लोगों का कहना था कि बढ़ती कोरोना महामारी की वजह से पीड़ित लोगों की मदद के लिए राशन नि:शुल्क सरकार के आदेश पर दिया जाना है, लेकिन अब दुकान संचालक रुपए ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह दुकान पर सीएम के आदेश जारी होने के बाद आएं हैं. कोरोना संक्रमण के कारण लगे कर्फ्यू में इन लोगों की इस तरह मनमानी से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.