रायसेन। सिलवानी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तत्वाधान में सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि किसान विरोधी कृषि अध्यादेश, डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस लिया जाए. साथ ही स्वामीनाथन आयोग सी-2 प्लस 50 प्रतिशत के अनुसार किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइज देकर किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए.
किसान संघ ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से किसानों पर बोझ बढ़ रहा है, इसलिए पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लिया जाए ताकि किसानों का परेशानियों का सामना न करना पड़े.