रायसेन। जहां एक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफियाओं पर नकेल कसते नजर आ रहे हैं. तो वहीं रायसेन में खनिज विभाग के अधिकारी उनके सपने को पलीता लगा रहे हैं. ताजा मामला रायसेन से महज 16 किलोमीटर दूर ग्राम खरबई का है. जहां राइस फूड फैक्ट्री में ग्राम पंचायत सिलपुरी के ग्राम हिरणखेड़े से अवैध रूप से मिट्टी खोदकर पुराई कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है. वहीं खनिज विभाग मामले पर लीपापोती करता नजर आ रहा है.
अवैध रूप से उत्खनन
हमेशा विवादों में रहने वाला रायसेन का खनिज विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है. कारण है रायसेन से महज 16 किलोमीटर दूर ग्राम खरबई में भोपाल सागर मार्ग से महज 100 फिट की दूरी पर राइस फ़ूड फैक्ट्री में अवैध रूप से ग्राम पंचायत सिलपुरी के ग्राम हिरणखेड़े से उत्खनन एवं परिवहन कर पुराई (भर्ती) करने का मामला सामने आया है. जहां बिना अनुमति और रॉयल्टी चोरी कर और खनिज विभाग से बिना अनुमति के खुदाई करके इस फैक्ट्री में मिट्टी मुरम की जा रही है. वहीं जिम्मेदार खनिज अधिकारी माफियाओं पर कार्रवाई करने की बाजाय इस मामले पर पर्दा डालते नजर आ रहे हैं.
कलेक्टर ने कही जांच की बात
वहीं अब रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के संज्ञान में मामला आते ही खनिज विभाग के अधिकारी भी अब कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. अब देखना यह होगा क्या खनिज विभाग अवैध रूप से खुदाई करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करके लाखों रुपये की वसूली करेगा या मुख्यमंत्री के अरमानों पर पानी फेरता नजर आएगा. वहीं रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने अब माइनिंग विभाग से जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.