ETV Bharat / state

Shivkumar Kakaji : शिवकुमार कक्काजी सरकार पर बरसे - उद्योगपतियों पर मेहरबान पर किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं होता

Shivkumar Kakaji : संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्काजी ने रायसेन पहुंचकर सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करती, जबकि उद्योगपतियों का करोड़ों माफ कर दिया जाता है. किसानों को फसलों के सही दाम नहीं मिलते.

Shivkumar Kakkaji lashed out on government
शिवकुमार कक्काजी बरसे सरकार पर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 3:55 PM IST

रायसेन। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी रायसेन पहुंचे. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 40 दिवसीय किसान जागरूक यात्रा का शुभारंभ किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों में बस के माध्यम से किसानों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का काम संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान रायसेन में प्रेस वार्ता के दौरान शिवकुमार कक्काजी ने सरकार की कार्यप्रणाली और नीतियों पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं. Farmer leader Shivkumar Kakaji

किसानों के नाम पर दिखावा : कक्का जी ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिलता है. अगर किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दम मिलें तो वह आत्मनिर्भर हो जाएंगे. साथ ही कर्ज के नीचे नहीं दबे रहेंगे. सरकार निजी कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपए का कर्ज माफ करती है पर किसानों के नाम पर बस दिखावा करती है. बीमा कंपनियों द्वारा प्रीमियम की राशि से किसानों से करोड़ों रुपए कमाए गए पर जब बात किसानों को बीमा राशि देने की आती है तो नाममात्र का ही बीमा किसानों को दिया जाता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अमानक बीज पर कंट्रोल नहीं : कक्काजी ने कहा कि हाल ही मैंने एक कंपनी के 200 करोड रुपए के भुगतान पर रोक लगवाई है, जो किसानों को अमानक बीज उपलब्ध करा रही थी. जिसे सरकार के नुमाइंदों द्वारा अप्रूवल दिया गया था. एमएसपी और किसानों पर चल रहे मुकदमों पर बात करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान हमारे कई किसानों पर सरकार ने मुकदमे कर रखे हैं. आज भी किसान जो अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं.Farmer leader Shivkumar Kakaji

रायसेन। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी रायसेन पहुंचे. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 40 दिवसीय किसान जागरूक यात्रा का शुभारंभ किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों में बस के माध्यम से किसानों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का काम संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान रायसेन में प्रेस वार्ता के दौरान शिवकुमार कक्काजी ने सरकार की कार्यप्रणाली और नीतियों पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं. Farmer leader Shivkumar Kakaji

किसानों के नाम पर दिखावा : कक्का जी ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिलता है. अगर किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दम मिलें तो वह आत्मनिर्भर हो जाएंगे. साथ ही कर्ज के नीचे नहीं दबे रहेंगे. सरकार निजी कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपए का कर्ज माफ करती है पर किसानों के नाम पर बस दिखावा करती है. बीमा कंपनियों द्वारा प्रीमियम की राशि से किसानों से करोड़ों रुपए कमाए गए पर जब बात किसानों को बीमा राशि देने की आती है तो नाममात्र का ही बीमा किसानों को दिया जाता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अमानक बीज पर कंट्रोल नहीं : कक्काजी ने कहा कि हाल ही मैंने एक कंपनी के 200 करोड रुपए के भुगतान पर रोक लगवाई है, जो किसानों को अमानक बीज उपलब्ध करा रही थी. जिसे सरकार के नुमाइंदों द्वारा अप्रूवल दिया गया था. एमएसपी और किसानों पर चल रहे मुकदमों पर बात करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान हमारे कई किसानों पर सरकार ने मुकदमे कर रखे हैं. आज भी किसान जो अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं.Farmer leader Shivkumar Kakaji

Last Updated : Oct 25, 2023, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.