रायसेन। जिले के उदयपुरा में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक आम सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कामों की तारीफ करते हुए बीजेपी के प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल को भारी मतों से जिताने की अपील की.
इस दौरान सभा में कैलाश विजयवर्गीय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफसे किए गए, विकास कार्यों के नाम पर जनता से वोट मांगा. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, सहित कई योजनाओं की तारिफ की. उन्होंने कहा कि आप सभी को यह तय करना है कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने. कांग्रेस जो सत्ता में आने की सपने देख रही है. उनका मुगालता आप सभी को ही दूर करना है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस सीट से पांच बार आप सभी ने ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत को विधायक चुना है. उनकी तरफ से क्षेत्र में जो विकास कार्य किए गए हैं. उन विकास कार्यों के नाम पर मैं आप सभी से नरेंद्र शिवाजी पटेल के लिए मतदान करने की अपील कर रहा हूं. कैलाश विजयवर्गीय ने एक कथा के माध्यम से आम जनता को बताया कि ना मंत्री ना संत्री ना हवलदार ना थानेदार अगर इस दुनिया में सबसे बड़ा कोई है, तो वह है मतदाता.
इसलिए आप सभी को अपने-अपने मत का प्रयोग करना है और आगामी 17 नवंबर को कमल के फूल के सामने का बटन दबाना और इसके बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने में अपना योगदान देना है. आप ही सर्वोपरि हैं और एक मतदाता ही इस देश की दिशा और दशा तय करता है.
ये भी पढ़ें... |
मंदसौर पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर: इधर, मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया के पक्ष में पार्टी द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में भाग लिया. नरेंद्र सिंह तोमर ने नए मतदाताओं को भाजपा से जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर पकड़ करने की बात कही. उन्होंने प्रदेश में चल रही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में भी मतदाताओं को समझाइस देने पर जोर दिया.
प्रदेश में पिछले सालों के दौरान हुए विकास कामों को जनता के बीच ले जाने के बारे में उन्होंने नेताओं पर भी खास जोर दिया. मीडिया से चर्चा करते हुए तोमर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा एक बार फिर विकास के मुद्दे पर ही जनता के बीच जा रही है. उन्होंने दावा किया कि नवीन और युवा मतदाता भी भाजपा से तेजी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी कांग्रेस की पिछले 60 साल बनाम, बीजेपी की 18 साल की सरकारों के द्वारा किए गए विकास के मुद्दे पर ही इस चुनाव को आसानी से जीतेगी.