राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना इलाके के चाटू खेड़ा में आस्था के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि देवी के पानी से नहीं होगा आपको कोरोना. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सैकड़ों की भीड़ में किसी को सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नहीं है.
ऐसे कोरोना भागेगा या और फैलेगा
सरकार ने 1 जून से मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू में राहत देते हुए लॉकडाउन खोला गया था. कई जिलों में राहत दी गई थी. इस राहत के बाद कई जगहों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले में भी आया है. यहां अंधविश्वास के नाम पर लोग एक जगह सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हो गए.चाटू खेड़ा गांव में लोग कोरोना वायरस से बेफिक्र होकर एक देवस्थल के चारों तरफ जुट गए.चर्चा थी कि मंदिर पर दो महिलाओं में देवता आए हैं.
देवी के पानी से भागेगा कोरोना!
हजारों की संख्या में लोग देव स्थल के आसपास पहुंच गए. हर धर्म और हर जाति के लोग यहां जुट गए. इसके बाद कथित देवता ने लोगों को पानी पिलाया और ये यकीन दिलाया कि अब गांव और इसके आसपास कोरोना वायरस नहीं आएगा.
कोरोना की संभावित तीसरी लहर में दिव्यांग हो सकते हैं प्रभावित : प्रोफेसर परिमल
बेपरवाह भीड़, कहां है प्रशासन?
पहले एक गांव के लोग और फिर आसपास के दर्जनों गांवों के लोग यहां इकट्ठा हो गए. हजारों लोगों की भीड़ कोरोना से बचने के लिए नियमों को भी भूल गए. कथित देवता ने लोगों के ऊपर पानी के छींटे मारे और फिर सभी को प्रसाद के रूप में पानी दिया. लोगों को बताया गया कि इस पानी को पी लीजिए और आज के बाद आपको कभी भी कोरोना नहीं होगा. अगर किसी को कोरोना होगा भी तो ठीक हो जाएगा. ऐसी बात सुनकर पानी का प्रसाद लेने के लिए लोगों की लाइन लग गई.