रायसेन। एमपी के रायसेन शहर में रविवार की देर रात सांची मार्ग पर स्थित शीतल सिटी में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश विनोद राव गौतम के घर चोरी हो गई. आरोपियों ने 5 लाख नकद सहित सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. जज के घर में चोरी होने की सूचना मिलते ही एएसपी अमृत मीणा मौके पर पहुंचे. मौके पर पूरी घटना की जांच पड़ताल की. उसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है. (Raisen Crime News)
न्यायाधीश के घर में चोरी: जानकारी के अनुसार, न्यायाधीश अपने निवास पर प्रथम तल पर सो रहे थे और ग्राउंड फ्लोर खाली था. इसी दौरान चोर गेट के ऊपर से अंदर घुसे और कमरे के गेट का ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर गए. यहां गोदरेज की अलमारी में रखे नकदी सहित सोना चांदी के जेवरात उड़ा ले गए. इसके अलावा शीतल सिटी में रहने वाले अभिषेक दुबे और श्याम सुंदर चक्रवर्ती के घर के ताले भी टूटे मिले हैं. उसकी पुलिस जांच कर रही है.
इस रास्ते आये होंगे आरोपी: अपर सत्र न्यायाधीश के घर चोरी की घटना की सूचना मिलते ही एएसपी, थाना प्रभारी सहित डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट टीम और बड़ी संख्या में पुलिस कॉलोनी में पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने एक-एक घर जाकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और जहां से चोरों ने प्रवेश किया होगा. उन जगहों पर भी जांच पड़ताल की जहां कॉलोनी की बाउंड्री वॉल टूटी है. पुलिस ने अनुमान लगाया कि यहीं से चोरों ने प्रवेश किया होगा.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: शीतल सिटी में पहले भी कई चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं के आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है. यह सभी आरोपी बाहर के थे. चोरी को अंजाम देने के लिए कार से रायसेन आया करते थे. एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि "इस घटना में भी चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस जी जान लगा देगी. लोगों से भी अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है."