रायसेन: जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है. बरली में आबकारी अमला ने एक कार का पीछा कर उसे रोका. इस कार से 8 पेटी शराब जब्त की गई है, जिसमें 400 शीशी शराब रखी मिली है. अवैध शराब के परिवहन को लेकर तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. जब्त शराब और कार की कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है.
आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा ने अपने अमले के साथ दलसा दादा मंदिर जेजे रोड गोरखपुर (देवरी) पर नाकेबंदी की. जैसे ही मारुति आल्टो कार वहां पर पहुंची तो उसके ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और गाड़ी लेकर भाग निकला. आबकारी अमले ने कार का पीछा करके उसे कुछ दूरी पर जाकर रोक लिया. अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के आरोप में हरिशंकर राजपूत बघवाड़ा, जितेंद्र राजपूत परासिया और संतोष आदिवासी परासिया को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
Also Read: अपराध से जुड़ी इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
इस र्कारवाई में आबकारी आरक्षक रामगोपाल शर्मा, आरक्षक रामस्वरूप पटेल, नगर सैनिक रामकुमार पचौरी और राजेश शर्मा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.